कॉल ड्राप के मामले में टैरिफ प्लान तलब

( 10746 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Aug, 15 08:08

कॉल ड्राप के मामले में टैरिफ प्लान तलब नई दिल्ली । कॉल ड्राप के मामले में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने कंपनियों के टैरिफ प्लान को तलब किया है। ट्राई इस बात की जांच करेगा कि कहीं इन कंपनियों के पास कोई ऐसा टैरिफ प्लान तो नहीं है, जिससे इन्हें कॉल ड्राप की वजह से फायदा हो रहा हो।
ट्राई के मुताबिक सभी टेलीकॉम कंपनियों को कॉल ड्राप से जुड़ी हर प्रकार की जानकारी देने के लिए कहा गया है। ट्राई कॉल ड्राप पर परामर्श के लिए जल्द ही मसौदा जारी करने जा रहा है।
हाल ही में दूरसंचार विभाग ने ट्राई से कॉल ड्राप के मामले में कंपनियों पर आर्थिक सख्ती के लिए मैकेनिज्म लाने के लिए कहा था। दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियों ने कॉल ड्राप के लिए कंपनियों के ऊपर लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताते हुए कॉल ड्राप के लिए मोबाइल टावर व स्पेक्ट्रम की कमी को जिम्मेदार बताया है।
हाल ही में सभी टेलीकॉम कंपनियों ने सार्वजनिक रूप से कहा कि कॉल ड्राप की समस्या को दूर करने के लिए एकीकृत टावर नीति बनाने की जरूरत है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.