लोग ले रहे डेड बॉडी के साथ सेल्फी

( 9177 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Aug, 15 08:08

इन दिनों लोगों में डेड बॉडी के साथ सेल्फी लेने का चलन बढ़ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि लोग एक ऑनलाइन कॉम्पिटिशन में कैश प्राइज जीतने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
इस कॉम्पिटिशन का नाम है ‘सेल्फी विद द डिसीस्टÓ यानी मृतक के साथ सेल्फी। वेबसाइट द्वद्गह्लह्म्श.ष्श.ह्वद्म की खबर के मुताबिक, एक शख्स ने 13 साल की लड़की के शव के साथ अपनी सेल्फी पोस्ट की। बच्ची की एक कार हादसे में मौत हो गई थी। इसके लिए उसे कॉम्पिटिशन के तहत 50 पाउंड का इनाम मिला। इस कॉम्पिटिशन में जीतने वालों को बेस्ट पिक्चर्स के लिए 10-50 पाउंड तक के इनाम का ऑफर है।
कॉम्पिटिशन कराने वाली साइट के नियमों के मुताबिक सेल्फी लेते वक्त मुस्कराना जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि मृत व्यक्ति इस दुनिया से ज्यादा अच्छी जगह पर जा चुका है। हालांकि इस चलन को लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस भी इसकी जांच कर रही है।
हालांकि इस ऑनलाइन कम्यूनिटी को शुरू करने वाले पॉलिकोव (28 साल) का कहना है कि उन्होंने मौत के प्रति लोगों का नजरिया बदलने के लिए इसकी शुरूआत की। पॉलिकोव एक यूनिवर्सिटी में प्रफेसर हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.