बीकानेर हाउस में निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

( 14324 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 19:08

कैंसर एवं स्त्राी रोग विशेषज्ञों द्वारा 150 रोगियों की निःशुल्क जांच

बीकानेर हाउस में निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन नई दिल्ली, नई दिल्ली में इंडिया गेट के नजदीक पंडारा रोड़ पर बीकानेर हाउस में धर्मशिला कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, दिल्ली और राज्य सरकार द्वारा संचालित राजस्थान भवन डिस्पेंसरी के संयुक्त तत्वावधान में एक अगस्त को निःशुल्क कैंसर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
राजस्थान डिस्पेंसरी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुभार्गव ने बताया कि शिविर में धर्मशिला कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर दिल्ली के कैंसर एवं स्त्राी रोग विशेषज्ञों द्वारा 150 रोगियों की निःशुल्क जांच की गयी एवं परामर्श प्रदान किया गया ।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में कैंसर एवं स्त्राी रोग के अलावा, पैप स्मीयर, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर दांतों आदि की निःशुल्क जांच भी की गयी।
शिविर आयोजन में धर्मशिला अस्पताल की डॉ. सुनीता वशिष्ठ, डॉ. प्रमोद आदित्य और अन्य चिकित्सकों ने सक्रिय सहयोग दिया और राजस्थान डिस्पेेंसरी की डॉ. अनुभार्गव के साथ डॉ. संपत सिंह जोधा, डॉ. सविता अग्रवाल, डॉ. रेनु बंसल, डॉ. मंजीत कौर, डॉ मोहम्मद अक्मल और सहयोगी श्री दीपक कुमार ने धर्मशिला अस्पताल के चिकित्सको को वांचित सहयोग प्रदान किया।
शिविर में राजस्थान सरकार के अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्री विमल शर्मा राजस्थान सूचना केन्द्र के अतिरिक्त निदेशक श्री गोपेन्द्र नाथ भट्ट ने लोगों से कैंसर रोग से बचाव के लिए जागरूकता रखने समय पर चिकित्सक जांच करवाने और इलाज करवाने तथा अन्य रोगों से बचाव के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.