कृषि आदान अनुदान राशि से बाडमेर आगोर के गरीब काष्तकार वंचित

( 7547 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 19:08

बाडमेर। राज्य सरकार द्वारा अकाल गस्त वर्श के दौरान काष्तकारों द्वारा अपनी कृषि भूमि पर की गई काष्त के अनुदान फसल की पैदावर नहीं होने से सभी काष्तकारों कृषि आदान अनुदान राशि का भुगतान किया जाता है।
उक्त कृषि आदान अनुदान राशि हेतु हल्का पटवारी द्वारा सभी काष्तकारों के प्रस्ताव तैयार कर तहसील कार्यालय में पेश किये जाते है। जहां से प्रस्ताव अनुदान राशि की स्वीकृति आगामी कार्यवाही हेतु जिला कलक्टर कार्यालय को भिजवाये जाते है। तहसील बाडमेर के राजस्व ग्राम बाडमेर आगोर के अनुसूचित जाति कई गरीब काष्तकारों के प्रस्ताव हल्का पटवारी बाडमेर आगोर द्वारा नहीं भिजवाने के कारण गरीब काष्तकार राज्य सरकार की कृषि आदान अनुदान योजना का फायदा नहीं उठा पा रहे है। अनुदान राशि से वंचित इन काष्तकारों ने बताया कि उनके द्वारा कई बार प्रार्थना पत्र तहसील कार्यालय बाडमेर को पेश किये। हल्का पटवारी बाडमेर आगोर को इनके प्रस्ताव भिजवाने हेतु बार-बार निवेदन के करने के उपरान्त भी आज-तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
युवा मेघवाल महासभा के जिलाध्यक्ष ठाकराराम मेघवाल ने बताया कि उच्च वर्ग के चलते सभी काष्तकारों को कृषि आदान अनुदान राशि का भुगतान हो गया। परन्तु मेघवालों की बस्ती बाडमेर आगोर के अनुसूचित जाति के गरीब काष्तकारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्राम बाडमेर आगोर के अनुसूचित जाति गरीब काष्तकारों द्वारा जिला कलक्टर बाडमेर को प्रार्थना पत्र पेशकर कृषि आदान अनुदान राशि शीघ्र भुगतान कराने हेतु आगामी कार्यवाही बाबत निवेदन किया गया।




© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.