हर जिले में आदर्श छात्रावास बनाने की योजना

( 3294 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 12:08

राजसमंद । प्रदेश के हर जिले में एक आदर्श छात्रावास बनाने की योजना है। इसके लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों में से एक का चयन किया जाएगा। इधर विभाग के दल ने दूसरे दिन शुक्रवार को भी विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया।
विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्रसिंह गजराज ने बताया कि दल ने महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास, कांकरोली, अम्बेडकर बालक छात्रावास आमेट, सावीत्री बाई फुले बालिका छात्रावास देवगढ, अम्बेडकर छात्रावास देवगढ एवं बालक छात्रावास भीम आदि भवनों का निरीक्षण किया।
दल ने समस्त भवनों का रखरखाव करने, आवासित बालकों को दी जा रही सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करनेे एवं बालकों को सुसंस्कारित बनाने के लिए पे्ररित करने के निर्देश दिए।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.