महज आधे घंटे में 1.35 लाख पौधे

( 2564 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 11:08

जोधपुर | बीएसएफ की स्वर्ण जयंती के मौके पर 12 अगस्त को वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। बीएसएफ राजस्थान सीमांत इस बार गंगानगर से लेकर बाड़मेर तक महज आधे घंटे में 1.35 लाख पौधे लगाएगा। ये पौधरोपण सीमा चौकियों के अलावा बाॅर्डर क्षेत्र के शहरों, कस्बों, गांवों के स्कूल सामाजिक संस्थाओं के परिसर में किया जाएगा। इतने पौधे लगा कर बीएसएफ लिम्का बुक में दर्ज अपना ही रिकाॅर्ड तोड़ेगी। बीएसएफ राजस्थान सीमांत के आईजी डॉ. बीआर मेघवाल ने बताया कि 12 अगस्त को सुबह दस से साढ़े दस बजे तक सीमांत मुख्यालय जोधपुर, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर (उत्तर) जैसलमेर (दक्षिण) सेक्टर तथा उनके अधीन 14 बटालियन की सीमा चौकियों पर पौधे लगाए जाएंगे। महज आधे घंटे की अवधि में जवान अफसर 1.35 लाख पौधे रोपेंगे। इनमें नीम, अमरूद, कचनार, नींबू, आंवला इमली के पौधे शामिल होंगे। इस दौरान पर्यावरण जागरूकता के लिए और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.