आइटीसी एफएमसीजी कारोबार से एक लाख करोड़ कमाएगी

( 3331 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 11:08

कोलकाता | आइटीसी लिमिटेड ने अपने एफएमसीजी कारोबार से 2030 तक एक लाख करोड़ रुपये आय हासिल करने का लक्ष्य रखा है। फिलहाल कंपनी के एफएमसीजी सेगमेंट की सालाना बिक्री नौ हजार करोड़ रुपये है। बीते दिन यहां सालाना आम बैठक में देश की इस प्रमुख एफएमसीजी कंपनी के चेयरमैन वाईसी देवेश्वर ने कहा, ‘हम एफएमसीजी के हर क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। हम देश की अग्रणी एफएमसीजी कंपनी बनना चाहते हैं। जहां तक आय का सवाल है, यह बढ़ रही है, लेकिन शुद्ध लाभ काबिले तारीफ नहीं है। वजह यह है कि हम भविष्य का कारोबार खड़ा कर रहे हैं।’आइटीसी प्रमुख ने कहा कि कंपनी 1,000 करोड़ रुपये निवेश के साथ पश्चिम बंगाल में दूसरा होटल बना रही है। राज्य में कुल 3,500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। इसके साथ ही कंपनी राज्य में दो कारखाने भी लगा रही है। एक इंफोटेक केंद्र भी स्थापित कर रही है। देश भर में कंपनी की 65 परियोजनाओं पर 25 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। कंपनी ने तेलंगाना में 8,000 करोड़ का निवेश किया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.