सोना 200 रुपये उछला

( 2203 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 11:08

नई दिल्ली | विदेश में मजबूती को देखते हुए आभूषण निर्माताओं की लिवाली से शनिवार को स्थानीय सराफा बाजार में सोना 200 रुपये उछल गया। इस दिन सोना 25 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के सहारे चांदी भी 300 रुपये भड़ककर 34,300 रुपये प्रति किलो हो गई। न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चढ़कर 1095.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी सुधरकर 14.74 रुपये प्रति औंस बोली गई। इसका असर घरेलू सराफा बाजार पर भी पड़ा, जहां मौजूदा स्तरों पर ज्वैलर्स ने खरीदारी की। यहां सोना आभूषण के भाव 200 रुपये चमककर 22 हजार 150 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। इसी तरह चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 225 रुपये के फायदे में 34 हजार 40 रुपये बोली गई।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.