पीएलए डे पर लद्दाख में चीन ने भारतीय सेना का किया स्वागत

( 5018 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 09:08

नई दिल्ली । अप्रैल 2013 में पूर्वी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच चले तीन सप्ताह लंबे गतिरोध के बाद पहली बार शनिवार को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अपने सेना दिवस के मौके पर यहां भारतीय सैन्य प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इसे सीमा पर तैनात सैनिकों के स्तर पर भारत-चीन संबंधों में मील का पत्थर माना जा रहा है क्योंकि पीएलए ने पहली बार दौलत बेग ओल्डी (डीओबी) में भारतीय सैन्य दल का स्वागत किया है। इस दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर्नल बीएस उप्पल और चीनी दल का नेतृत्व कर्नल सोंग जोआनली ने किया। उधर, पीएलए डे के मौके पर एक ऐसी ही रस्मी बार्डर पर्सनल मीटिंग (बीपीएम) पूर्वी लद्दाख के चुसूल सेक्टर के मोल्डो गैरिसन की चीनी बीपीएम शिविर में भी आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय दल का नेतृत्व ब्रिगेडियर जेकेएस विर्क और चीनी दल की अगुवाई सीनियर कर्नल चेन जेंग शेन ने की।
ऊधमपुर में रक्षा प्रवक्ता एसडी गोस्वामी के अनुसार, पीएलए डे पर हर साल चीनी सैनिक बड़े उत्साह से बीपीएम आयोजित करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत चीनी राष्ट्र ध्वज को सलामी देने के साथ हुई। यह कार्यवाही सीमा पर संबंध सुधारने की आपसी इच्छा को प्रदर्शित करती है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.