प्लेन क्रैश में लादेन की सौतेली मां और बहन की मौत

( 5555 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 09:08

लंदन । आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन की सौतेली मां और बहन सहित परिवार के 3 अन्य सदस्य व पायलट की मौत निजी जेट विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब विमान ब्लैकबुशे एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश कर रहा था और उससे बाहर निकलकर हैम्पशायर सीमा के पास ब्रिटिश कार नीलामी पार्किंग के ऊपर जा गिरा। यह जेट विमान नीचे गिरते ही आग के गोले में तब्दील होकर चूर-चूर हो गया। ओसामा परिवार के इस निजी विमान में ओसामा की सौतेली मां, बहन और परिवार के तीन अन्य सदस्यों के अलावा जार्डन का पायलट भी मौजूद था। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक विमान आतंकी हमले का शिकार नहीं हुआ है। जेद्दाह का सऊदी लाल सागर व्यापार पोर्ट लादेन परिवार के कारोबार का हैड क्वार्टर्स है। यहां सऊदी बिन लादिन ग्रुप (एसबीजी) का बड़ा कारोबार है। एक अनुमान के मुताबिक एसबीजी के पास अरबों पाउंड की संपत्ति है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.