रोंडा रोसी को बेथी का चैलेंज

( 8583 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 09:08

रियो डि जेनेरियो । मिक्सड मार्शल आर्ट की अजेय बेंटमवेट चैंपियन रोंडा रोसी अपनी नई भिड़ंत को लेकर फिर चर्चा में हैं। यह मुकाबला है अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (यूएफसी) के महिला वर्ग का जिसमें रोंडा खिताब की रक्षा के लिए ब्राजील की बेथी कोरिया के खिलाफ उतरेंगी। मैनी पैकियाओ को हराकर दुनिया का सबसे बड़ा बॉक्सिंग मुकाबला जीतने वाले फ्लायड मेवेदर से लड़ने को लेकर दिए अपने बयान को लेकर भी रोसी सुर्खियों में रही थीं। मार्शल आर्ट में रोसी बड़ा नाम हैं। 61 किलो की चैंपियन खिलाड़ी ने मिक्सड मार्शल आर्ट में अपने 11 में से 11 मुकाबले जीते हैं। इनमें दो नॉकआउट जीत शामिल हैं। वह 2008 ओलंपिक में जूडो में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं। ओलंपिक में जूडो पदक जीतने वाली रोसी पहली अमेरिकी महिला खिलाड़ी रही हैं।
जूडो में चौथी डिग्री ब्लैकबेल्टधारी रोसी के नाम विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.