‘कोमेन’ तूफान ने किया कोलकाता को पानी-पानी

( 12230 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 09:08

‘कोमेन’ तूफान ने किया कोलकाता को पानी-पानी कोलकाता । चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ के कारण बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव की वजह से शुक्रवार दोपहर से ही लगातार होने वाली भारी बारिश ने कोलकाता और आसपास के इलाकों को पानी-पानी कर दिया। मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह साढ़े आठ बजे तक 117.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए हैं और अब तक 41 लोगों की जान जा चुकी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि तेज बारिश से मुर्शिदाबाद में शनिवार को एक छात्रा की डूब जाने से मौत हो गई। कोलकाता के ज्यादातर इलाके घुटने से लेकर कमर तक पानी में डूबे हुए हैं और आम लोगों को दफ्तर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को बैंकों, निजी दफ्तरों और स्कूलों में उपस्थिति बेहद कम रही।
जलजमाव के कारण महानगरों की सड़कों पर बसों और टैक्सियों की तादाद आम दिनों के मुकाबले काफी कम रही। हावड़ा, सियालदह और कोलकाता स्टेशनों पर रेल पटरियों के पानी में डूब जाने के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें या तो रद्द कर दी गईं या फिर उनका मार्ग बदल दिया गया। लोकल ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित रही।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ कमजोर पड़ गया था लेकिन उसकी वजह से बंगाल की खाड़ी पर निम्न दबाव बन गया। नतीजतन पूरी रात शहर में भारी बारिश हुई।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.