अखिलेश ने सिडबी के खिलाफ मोर्चा खोला

( 5479 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 09:08

लखनऊ । मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सिडबी का मुख्यालय लखनऊ से मुंबई स्थानांतरित किए जाने के प्रयासों की विस्तार से जानकारी देते हुए इसके लिए सिडबी के शीर्ष प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पीएम से सिडबी का पूर्ण कार्यालय लखनऊ में ही स्थापित कराने और प्रधान कार्यालय के जो विभाग मुंबई स्थानांतरित हुए हैं उन्हें तत्काल लखनऊ लाने का अनुरोध किया है। यादव ने प्रधानमंत्री को बताया है कि सिडबी अधिनियम, 1990 के जरिए सिडबी का प्रधान कार्यालय लखनऊ में तय किया गया था। ऐसा प्रदेश के धीमे औद्योगीकरण को देखते हुए किया गया था। खास बात ये भी है कि यह सूबे का इकलौता राष्ट्रीय स्तर का वित्तीय संस्थान है। यहां मुख्यालय के लिए सभी जरूरी सुविधाएं हैं।
मगर, वर्ष 2003 से प्रधान कार्यालय के तमाम कार्य मुंबई स्थानांतरित कर दिए गए। वर्तमान स्थिति यह है कि प्रधान कार्यालय का केवल एक ही विभाग लखनऊ में है बाकी मुंबई कार्यालय से ही संचालित किए जा रहे हैं।
यादव ने आरोप लगाया है कि सुनियोजित ढंग से सिडबी के प्रधान कार्यालय को लखनऊ से मुंबई स्थानान्तरित करने का प्रयास किया जा रहा है। यहां तक की सिडबी के नए आवासीय भवनों की बिक्री की भी तैयारी है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.