भूस्खलन में मणिपुर का एक गांव जमींदोज

( 6918 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 08:08

इंफाल । भारी बारिश के कारण मणिपुर के चंदेल जिले का जुमौल गांव पूरा का पूरा जमींदोज हो गया। पुलिस के अनुसार, म्यांमार से सटे इस गांव के जमींदोज होने के कारण 20 लोगों की मारे जाने की खबर है। चंदेल जिले के पुलिस अधीक्षक हेरोजीत सिंह के अनुसार, खंगबरोल उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले जुमौल गांव के धंसने से 20 लोगों की मौत हुई है। सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम भारत-म्यांमार सीमा से सटे इस गांव में राहत और बचाव कार्य के लिए भेजी जा चुकी है। केंद्र सरकार ने भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम तुरंत रवाना करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर के मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह से बातचीत की है और उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से भूस्खलन के बाद की परिस्थितियों से निपटने में पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया है। गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू ने कहा, ‘नेशनल डिजास्टर रेस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) को हमने निर्देश दिया है कि वह राहत एवं बचाव कार्य के लिए तुरंत मणिपुर पहुंचे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.