आईएस की आहट से भारत सतर्क

( 5296 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 08:08

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएस की वेबसाइट के जरिए टेक सेवी भारतीय युवाओं को रिझाने की कोशिश ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। चिंतित केंद्र सरकार ने शनिवार को दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, बिहार और आंध्र प्रदेश समेत 12 राज्यों के पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव शामिल हुए। बंद कमरे में युवाओं के वेबसाइट के जरिए संदेश पढ़कर कट्टर बनने की आ रही छिटपुट खबरों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने कई ऐहतियाती कदम उठाने का फैसला किया है।
सूत्रों ने बताया कि राज्यों से कहा गया है कि आईएस के प्रभाव में आने वाले संभावित युवकों और उनके परिवार को काउंसलिंग के जरिए रोकना एक कारगर हथियार साबित हो सकता है। इसके लिए केंद्रीय एजेंसियों को ब्लू प्रिंट तैयार करने को कहा गया है। भारतीय युवाओं को कट्टर बनाने की अंतरराष्ट्रीय कोशिशों की खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर सभी राज्यों को इस संबंध में आगाह किया गया है। खुफिया एजेंसियों की समीक्षा पर राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे ऐसे युवाओं को छेड़े बिना उन पर हर तरह से नजर रखें, ताकि आतंकवाद के उभर रहे इन नए चेहरों के चाल चरित्र के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। गृह मंत्रालय के उच्चपदस्थ अधिकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आईएस का झंडा दिखाने वाले युवाओं को गिरफ्तार किए बिना उन पर पैनी नजर रखी जा रही है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.