याकूब की फांसी से नाखुश सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार

( 2400 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Aug, 15 08:08

नई दिल्ली । 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की फांसी पर अंतिम मुहर लगाने के फैसले से नाखुश सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार प्रो. अनूप सुरेंद्रनाथ ने इस्तीफा दे दिया है। प्रो. अनूप ने कुछ घंटों के अंतराल में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दो फैसलों को न्यायिक जिम्मेदारी के परित्याग का उदाहरण करार दिया है। उन्होंने कहा कि इसे शीर्ष अदालत के काले अध्याय के रूप में देखा जा सकता है।
गत वर्ष मई महीने में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अनूप को प्रतिनियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट में डिप्टी रजिस्ट्रार (शोध) बनाया गया था। लेकिन याकूब की फांसी वाले दिन यानी 30 जुलाई को प्रो. अनूप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। तत्कालीन चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा ने प्रो. अनूप को डिप्टी रजिस्ट्रार बनाया था। उनकी नियुक्ति चीफ जस्टिस लोढ़ा को सुप्रीम कोर्ट में शोध इकाई स्थापित करने के लिए हुई थी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.