बिना उचित टिकट व अन्य मामलों में 204 रेल यात्री पकड़े

( 4997 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 15 17:08

जोधपुर| रेल मंडल द्वारा बिना उचित टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों के विरुद्द चलाये जा रहे विशेष सघन अभियान में 01 अगस्त को एक ही दिन में बिना उचित टिकट, बिना बुक कराये सामान ले जाते, धुम्रपान करते तथा गंदगी फैलाने के आरोप में 204 रेलयात्रियों को पकड़ा गया, इनसे जुर्माना व किराया राशि 58270 रुपये वसूल किये गये । जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार 01 अगस्त को सुबह से दोपहर तक लगातार 8 घन्टे तक जोधपुर तथा राई का बाग रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य विभाग तथा रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सघन टिकट जॉच की गई । इस समय में सभी 22 रेलगाड़ियों के आगमन व प्रस्थान के दौरान जोधपुर तथा राई का बाग रेलवे स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास स्थान , प्लेटफार्म, ब्रिज इत्यादि सभी जगह टिकट जॉच दल मौजूद थे। इस विशेष अभियान में 191 बिना टिकट यात्रा करने वालों से 56970 रुपये , 4 बिना बुक किये अधिक सामान लेकर यात्रा करने वालों से 200 रुपये, तथा गंदगी फैलाने के 9 आरोपी से 900 रुपये तथा धुम्रपान करते हुए 1 आरोपी से रुपये 200 जुर्माना सहित कुल 58270 रुपये किराया व जुर्माना राशि वसूल की गई।

यात्रियों से अपील की गई है कि वे उचित यात्रा टिकट लेकर ही प्लेटफार्म पर प्रवेश करें, अधिक सामान होने पर सामान को बुक करायें, रेलवे स्टेशन तथा परिसर में गंदगी नहीं फैलायें, मूल फोटो आई. डी. लेकर ही आरक्षित कोच में यात्रा करें तथा दलालों से टिकट नहीं खरीदें।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.