मौसमी बीमारियां रोकने के लिए अलर्ट जारी

( 1911 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Aug, 15 10:08

जोधपुर | संभाग में अतिवृष्टि के बाद मौसमी बीमारियां रोकने के लिए संभागीय आयुक्त ने हाई अलर्ट किया है। जोधपुर के साथ ही पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर जैसलमेर में चिकित्सा महकमे को सावधान रहने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। जोधपुर में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा ने जिलेवार पीएमओ को निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को संभागीय आयुक्त ने बैठक ली। बैठक में कहा कि रेपिड रिस्पोंस टीमों का गठन कर नियंत्रण कक्ष सुदृढ़ करें। जहां अधिक वर्षा है वहां चिकित्सा संस्थान अलर्ट रहें। स्टाफ का मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। विशेषतौर पर आरएसएस एवं अन्य का भंडारण करें। जलजनित बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभारी कदम उठाएं। आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, अध्यापकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एनजीओ, नर्सिंग प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करें।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.