वन क्षेत्र को अनुचित रूप से उजाड़ने पर कड़ी नाराजगी

( 1861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jul, 15 10:07

जोधपुर | नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने नागौर जिले की तापरवाड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित वन क्षेत्र को अनुचित रूप से उजाड़ने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए तापरवाड़ा के पूर्व सरपंच ग्राम सेवक पर 15 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जुर्माने की राशि एक महीने में जिला वन अधिकारी के पास जमा करवानी होगी। इस राशि का उपयोग पुन: वन विकसित करने में किया जाएगा। अधिकरण की जोधपुर सर्किट बेंच ने मोडी खुर्द निवासी जवानाराम चौधरी अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किए। तापरवाड़ा के तत्कालीन सरपंच जुगलकिशोर ग्राम सेवक ने ग्राम पंचायत की गोचर भूमि पर लगे 16 हजार पेड़ों में से 3 हजार पेड़ अवैध रूप से कटवा दिए। बाद में इन कटे हुए पेड़ों की नीलामी कर दी, जबकि वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई और नीलामी का अधिकार ग्राम पंचायत को नहीं था।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.