राजस्थान और गुजरात में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित

( 6501 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 Jul, 15 09:07

राजस्थान और गुजरात में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित नई दिल्ली । भारी बारिश के कारण राजस्थान, गुजरात और ओडिशा के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। राजस्थान के सिरोही जिले में पिछले चार दिनों से लगातार जारी भारी बारिश के कारण बनी बाढ़ जैसी स्थिति में एक 17 वर्षीय किशोर बह गया।
भारी बारिश के कारण नर्बदा नहर की बांध गई जगहों पर टूट गई, जिससे 10 गांवों में बाढ़ आ गई है। उधर, गुजरात में भी राजस्थान से लगे इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इस बीच बारिश थमने के कारण ओडिशा में बाढ़ की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि, राज्य सरकार ने प्रशासन से तटीय जिलों में सचेत रहने को कहा है ।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.