कप्तान विराट कोहली टेस्ट में फेल

( 10266 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 15 09:07

कप्तान विराट कोहली टेस्ट में फेल चेन्नई | भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टेस्ट में फेल हो गए। ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के पहले दिन विराट 42 गेंदों पर 16 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। यही नहीं भारत ‘ए’ की पूरी टीम मात्र 135 रन पर सिमट गई। 1भारतीय कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम के खिलाड़ी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मात्र 68.5 ओवर में आउट हो गए। सभी की निगाहें विराट पर थीं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए। वह आधे घंटे ही क्रीज पर टिके और मात्र 16 रन ही बना पाए। जवाब में बुधवार का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 43 रन बना लिए थे। बी कैमरून 24 और उस्मान ख्वाजा 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत की ओर से करुण नायर (50 रन, 153 गेंद, पांच चौके) ही कुछ देर संघर्ष कर सके। कप्तान पुजारा 11 रन के निजी योग पर मार्कस स्टोइनिस का शिकार हो पहले विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। कोहली भी अभिनव मुकुंद (15) के साथ अभी टीम के लिए 26 रन ही जोड़ पाए थे कि अभिनव स्टीव ओ कीप का शिकार हो गए। कोहली ने 42 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा। कोहली को एस्टन एगर की गेंद पर पगबाधा करार दिया गया। विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा ने दस रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से गुरिंदर सिंह सिंधू ने तीन और स्टीव व एगर ने दो-दो विकेट चटकाए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.