मोटे कार्टून किरदार देखकर ज्यादा जंक फूड खाते हैं बच्चे

( 6958 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jul, 15 08:07

वाशिंगटन । रोजाना टीवी पर बच्चे जिन कार्टूनों को देखते हैं, वे उनके व्यवहार पर काफी असर डालते हैं। खासकर उनके खाने की आदत पर। एक नये शोध के मुताबिक जो बच्चे मोटे कार्टून किरदारों को पसंद करते हैं। वे बच्चे ज्यादा जंक फूड खाने लग जाते हैं। हालांकि उनकी इस आदत को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें इस खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाए। अमेरिका की कोलराडो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया। शोधकर्ताओं ने पहले 60 बच्चों में से कुछ बच्चों को मोटे कार्टून किरदार दिखाए तो कुछ को पतले। इसके बाद सभी बच्चों को कैंडी खाने के लिए दी गईं। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन बच्चों ने मोटे कार्टून किरदार देखे थे, उन्होंने ज्यादा कैंडी खाईं। वहीं, पतले किरदार देखने वालों ने कम कैंडी खाईं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.