छात्र समानीकरण के नाम पर बंद हुए स्कूलों की वजह से चिंतित

( 6056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 15 20:07

जयपुर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने शिक्षक संगठनों द्वारा सरकार के खिलाफ किये जा रहे विरोध प्रदर्शन को उचित बताते हुए इसे सरकार की हठधर्मिता से प्रेरित कदम बताया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है तब से शिक्षा को लेकर विभिन्न प्रकार के प्रयोग किये जा रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप गत् डेढ़ वर्ष में शिक्षकों एवं छात्रों में सरकार की अंगभीर प्रवृत्ति के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है। शिक्षक संगठन सरकार के नये-नये फरमानों के कारण परेशान हैं तो कई स्थानों पर छात्र समानीकरण के नाम पर बंद हुए स्कूलों की वजह से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षाविदों को हाशिये पर रख कर शिक्षा के क्षेत्र में मनमाने नवाचार लाने के लिए कनिष्ठ प्रशासनिक तबके की कमेटी बनाई है, जो शिक्षा मंत्री की विचारधारा के अनुसार उनके मनानुकुल परिवर्तन की कवायद कर रही है जो किसी भी सूरत में शैक्षणिक व्यवस्था के हित में नहीं है। सरकार स्कूलों के निजीकरण पर आमदा है जो पूॅंजीपतियों को अरबों रूपये की सरकारी सम्पत्ति सुपुर्द करने जैसा है। साथ ही शिक्षकों के समानीकरण के कारण हजारों की संख्या में शिक्षकों को अधिशेष किया जा रहा है जिसके कारण भविष्य में इस क्षेत्र में नौकरियों की संभावनाएं समाप्त हो जायेगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.