गुजरात, मप्र, ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान

( 11338 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Jul, 15 08:07

गुजरात, मप्र, ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान नई दिल्ली | मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों में गुजरात, मध्यप्रदेश और उड़ीसा में भारी बारिश हो सकती है। उधर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र मंगलवार को और गहरा गया, जिस कारण तेज बारिश आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘अगले 72 घंटों के दौरान दक्षिण राजस्थान में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।’ वहीं बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश के तटवर्ती इलाकों के ऊपर भी दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों और उड़ीसा में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुजरात, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली में भी अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात और दक्षिण राजस्थान के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनने के कारण राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनडीएमए) ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीएमएफ) को तैयार रहने को कहा है। एनडीएमए ने मौसम विभाग द्वारा अगले 48 घंटों में दोनों प्रदेशों में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए यह कदम उठाया है। मौसम विभाग के निदेशक जनरल लक्ष्मण सिंह राठौर के अनुसार, ‘एनडीएमए के सचिव आरके जैन ने इस बारे में मौसम विभाग के महानिदेशक, एनडीआरएफ, केंद्रीय जल समिति और गुजरात व राजस्थान के रेजिडेंट कमिश्नरों के साथ बैठक में बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों के लिए एनडीआरएफ की तैनाती पर विचार-विमर्श किया।’ राठौर के अनुसार जैन ने एनडीआरएफ को किसी भी आपात स्थिति में राज्य सरकारों के आग्रह पर भी तैयार रहने को कहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.