रुख नरम करने के मूड में नहीं हैं-स्पीकर सुमित्रा महाजन

( 7067 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 11:07

सोनिया गांधी के दामाद राॅबर्ट वाड्रा के खिलाफ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन नरम रुख अपनाने के मूड में नहीं दिख रही। फेसबुक पर सांसदों के खिलाफ टिप्पणी पर लोकसभा में बीते हफ्ते विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिए जाने के बाद अब स्पीकर ने वाड्रा से सफाई मांगी है।
25 जुलाई को भेजे गए नोटिस में स्पीकर ने वाड्रा से पूछा है कि आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में उनके खिलाफ क्यों नहीं कार्रवाई की जाए। जवाब देने के लिए वाड्रा को एक हफ्ते की मोहलत दी गई है। अगर स्पीकर सफाई से संतुष्ट नहीं हुईं तो नोटिस के साथ-साथ वाड्रा के जवाब को संसद की विशेषाधिकार समिति को भेजा जाएगा। वाड्रा पिछले हफ्ते फेसबुक पर मोदी सरकार के खिलाफ तीखी टिप्पणी कर भाजपा सांसदों के निशाने पर आ गए थे। इस टिप्पणी को मुद्दा बनाते हुए भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने वाड्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था। कांग्रेस ने संसद के बाहर के किसी सदस्य के खिलाफ नोटिस दिए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया था।
लोकसभा सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि स्पीकर ने वाड्रा से उनकी टिप्पणियों के लिए सफाई मांगी है। इस संबंध में उन्होंने लोकसभा में विशेषाधिकार हनन के नोटिस का उल्लेख करते हुए वाड्रा का पक्ष जानना चाहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.