गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुरू आठ अगस्त तक

( 4256 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 11:07

गंगरार | चिकित्सा विभाग द्वारा गहन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आगाज सोमवार से हुआ। यह आठ अगस्त तक जारी रहेगा। इस दौरान बच्चों में दस्त के कारण होने वाली मृत्यु की रोकथाम के लिए जागरूकता लाई जाएगी। अभियान के तहत सीएचसी पर ओआरएस एवं जिंक कॉर्नर शुरू किया। सरपंच कयूम मंसूरी एवं बीसीएमओ डॉ. एसएल मूंदड़ा द्वारा 0 से 5 साल तक के दस्त से पीड़ित बच्चों को ओआरएस पिलाया एवं जिंक टेबलेट वितरित की। सीएचसी प्रभारी देवदा डॉ. महेश गुप्ता, एलएचवी देवदा शारदा पीजी ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक राहुल जैन उपस्थित थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.