सेम प्रभावित किसानों का धरना जारी

( 3379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 11:07

जाखड़ांवाली | चक 13 एसपीडी काला झंडा भैरों मंदिर के पास सेम प्रभावित किसानों का धरना सोमवार को 296 दिन भी जारी रहा। किसान रामजीलाल कुलडि़या, प्रेमराज सिहाग, धन्नाराम गोदारा आदि ने कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले अच्छे दिनों का नारा तो दिया मगर 18 माह बीत जाने के बाद भी किसानों, मजदूरों के अच्छे दिन नहीं आए हैं। किसानों ने कहा कि सेम समस्या को लेकर सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है धरना स्थल पर पांच मेंबरी कमेटी के किसान राकेश भादू, चंद्रभान सहारण, सूरजाराम सिहाग, साहबराम कस्वां, धन्नाराम गोदारा आदि बैठे। धरना स्थल पर चत्तर सिंह, डूंगरराम भिडासरा, किसान संघ रावतसर उपाध्यक्ष गुलाब मायल आदि सोमवार को सेम प्रभावित किसानों से मिले और कहा की राजस्थान के 25 सांसदों का सहयोग लेकर संसद में मुददा उठाने के लिए उनसे मिलकर बात करेंगे। जो किसानों की बात को संसद में उठा सके।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.