सब्जी मंडी में व्याप्त असुविधाओं पर रोष जताया

( 3342 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 11:07

हनुमानगढ़ | भारतीय किसान संघ की बैठक सोमवार को कृषक विश्राम गृह में जिलाध्यक्ष प्रेम बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें रावतसर की सब्जी मंडी की असुविधाओं के प्रति रोष प्रकट किया गया। रावतसर तहसील अध्यक्ष प्रताप सिंह सूडा ने आरोप लगाया कि सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा साधारण पर्ची पर लेनदेन किया जा रहा है। इससे टैक्स के रूप में सरकार को चपत लगाई जा रही है। बरसात में सब्जी मंडी में पानी भर जाता है। हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ रोड पर लिए जा रहे टोल टैक्स का भी विरोध किया गया। पेंडिंग कृषि कनेक्शनों को शीघ्र जारी करने, कृषि यंत्रों के अनुदान के लिए बजट आवंटित करने की मांग की गई। इंद्रजीत धारणियां, प्रगट सिंह बराड़, रामलाल गाट आदि मौजूद थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.