कोर्ट पहुंचा ईडी गैर जमानती वारंट के लिए उठाया कदम

( 3355 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 11:07

मुंबई। आईपीएल के विवादित पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की गिरफ्तारी का रास्ता जल्द साफ हो सकता है। उनके खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक विशेष अदालत में गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अर्जी दाखिल कर दी है। ईडी द्वारा भेजे गए समन पर प्रतिक्रिया न देने के बाद ईडी ने ललित मोदी के खिलाफ विशेष पीएमएलए (मनी लांड्रिंग निवारण अधिनियम) अदालत का रुख किया है। ललित मोदी ने इन दिनों लंदन को अपना ठिकाना बना लिया है।
ईडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमने ललित मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए अदालत का रुख किया है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में ललित मोदी को भेजे गए समन का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।’
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.