बालिकाओं ने सीखा वेस्ट से बेस्ट बनाना

( 4222 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 11:07

बांसवाड़ा | केजीबीवी स्कूल आबापुरा में वागधरा संस्थान और सेव चिल्ड्रन की आेर से ड्रापआउट बालिकाओं को वेस्ट सामग्री से बेस्ट सामग्री बनाना सिखाया गया। नाद सोसायटी जयपुर के अनिल मारवाड़ी ने बालिकाओं को मौजे, कपड़े, रूई के माध्यम से कठपुतली बनाना सिखाया गया। स्कूल में बालिकाओं ने मन लगातार वेस्ट सामग्री का बेहतर उपयोग करने को लेकर ट्रेनिंग ली। इस दौरान प्रगति शुक्ला और सुब्बे खान मौजूद थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.