सोना-चांदी में फिर से लौटी चमक

( 6893 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 09:07

सोना-चांदी में फिर से लौटी चमक नई दिल्ली | विदेश में मजबूती के बीच निवेशकों और आभूषण निर्माताओं ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इससे सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में सोने में तेजी आई। स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 90 रुपये चढ़कर 25 हजार 490 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। शनिवार के कारोबार में यह 350 रुपये सुधरी थी। औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग निकलने के कारण चांदी भी 150 रुपये बढ़कर 34 हजार 200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत घटने के कारण भी सोने की निवेश मांग में तेजी आई। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.5 फीसद मजबूत होकर 1104.66 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 0.2 फीसद सुधरकर 14.70 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 90 रुपये के लाभ के साथ 25 हजार 340 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपये सुधरकर 22 हजार 400 रुपये पर बंद हुई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 185 रुपये चढ़कर 33 हजार 885 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। चांदी सिक्का एक हजार रुपये उछलकर 50000-51000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.