स्मार्ट सिटी को लेकर स्टीयरिंग कमेटी गठित

( 2336 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 09:07

पटना | राज्य सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत भविष्य में होने वाली प्रतिस्पर्धा को देखते हुए मिशन की गाइड लाइन के तहत मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी का गठन कर दिया है। अलग-अलग विभागों के प्रधान सचिवों को कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। 1नगर विकास एवं आवास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में शहरों को स्मार्ट सिटी के लिए होने वाली प्रतिस्पर्धा के कठिन दौर से गुजरना होगा। प्रतियोगिता को देखते हुए स्मार्ट सिटी के लिए बनाई गई गाइडलाइन में व्यवस्था है कि राज्य अपने शहरों में एक स्टीयरिंग कमेटी का गठन करेंगे। कमेटी में अध्यक्ष, सदस्य के साथ ही एक राज्य मिशन निदेशक भी रहेंगे। निदेशक का पद सचिव स्तर के अधिकारी का होगा। जिनका कार्य मुख्य रूप से मिशन को मार्ग दर्शनप्रदान करना, स्मार्ट सिटीज के विकास से संबंधित विचारों के आदान-प्रदान के लिए राज्यस्तरीय मंच मुहैया कराना होगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.