सर्जरी के दौरान आधी रॉड छोड़ दी हाथ के अंदर

( 3425 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 09:07

पटना | पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में इलाज में लापरवाही की परंपरा बनती जा रही है। सोमवार को हाथ में ही आधी रॉड छोड़ देने का आरोप लगा। पीड़िता व उसके समर्थन में आए आई एनजीओ संचालक सीमा देवी ने करीब एक घंटे तक हंगामा किया। सीमा देवी को भी अपमानित किया गया। हालांकि, मीडिया, पुलिस समेत कई लोगों को बुलाने की धमकी का असर पड़ा। चिकित्सकों ने दस दिन बाद उस महिला को दोबारा ऑपरेशन की तिथि दे दी। मुजफ्फरपुर निवासी विनीता कुमारी ने बताया कि दो वर्ष पहले उसका हाथ टूट गया था। पीएमसीएच में ही उसकी सर्जरी हुई थी। उस समय हाथ में राड डाली गई थी। चार दिन पहले वह राड निकलवाने आई थी। लेकिन, एक्स-रे में आधी राड हाथ के अंदर ही टूटने की जानकारी मिली। जब वह इसको निकालने के लिए चिकित्सक के पास गई तो उन्होंने डॉट-फटकार व मर नहीं जाओगी जैसे तीखे जुमले इस्तेमाल किए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.