स्वर्णनगरी में भय और दहशत का माहौल

( 9030 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Jul, 15 07:07


जैसलमेर। स्वर्णनगरी नगरी की गफूर भट्टा क*लोनी में एक भोले ब्राह्मन के घर के बाहर से नौजवान की लाश मिली है। पता लगा तो शहरवासियों के होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। जानकारी अनुसार मृतक किसी माली परिवार का है । क्षेत्र् में दहशत और भय का माहौल हो गया है । पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है । लोग तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं
अब जैसलमेर शांत नहीं रहा । आए दिन चोरी, डकैति, मर्डर की आशंकाएं और घटनाएं बढती जा रही है । स्वर्णनगरी का संवेदनशील क्षेत्र् गफूर भट्टा में घर के बाहर एक लाश का पाया जाना फिर व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह उठने शुरू हो गए है । घर के बाहर इस प्रकार लाश पाया जाना किसी अपराध के संकेत करते हैं । कौन था यह युवक जिसकी लाश इस तरह मिली है । कहां का रहने वाला था, किसके यहां रहता था । खुद का घर था या किराये से रहता था । क्या उसका परिचय है । यह सब हमारी सुरक्षा व्यवस्था में भेद है । अन्य राज्यों से और जिलों से आए इन लोगों की पहचान के संबंध में कोई प्रकि्रया नहीं अपनाई गई है । किराएदारों की सूचना तक पुलिस में नहीं पंहुचाई जाती । अतिक्रमण पर बने मकान किराए पर देते समय कोई पहचान प्रकि्रया नहीं अपनाई जाती है । जिससे क्षेत्र् में अपराधियों का प्रवेश धडल्ले से हुआ है और अपराधों में इजाफा हुआ है । लाश का इस तरह किसी के घर के बाहर मिलना समनसी पैदा कर गया है ।
पीडत पक्ष ने लगाया जाम, पुलिस ने किया नाकाम
पीडत समाज के जाम लगाने की कोशश को पुलिस ने नाकाम कर दिया । बताया जाता है कि पोस्टमार्टम की साफ रिपोर्ट बताने के बाद पीडत युवक के रिश्तेदार, मिलने वाले, क्षेत्र् और समाज के लोगों ने पुलिस थाने के बाहर प्रदशर्न कर रास्ता जाम करने की कोशश की । लेकिन पुलिस तत्परता से कोशश नाकाम कर दी । किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई ।
उधर ब्राह्मन समुदाय में रोश
उधर ब्राह्मन समुदाय में इस कारण रोश है कि जिस घर के बाहर लाश मिली है वह ब्राह्मन का है । छानबीन के सिलसिले में उस घर के परिवार को थाने ले जाकर पूछताछ करना वाजिब है लेकिन किसी राजनीतिक या समाज के प्रदशर्न के कारण उस घर के परिवारों वालों को पूरे दिन पुलिस थाने म रखना नागवार गुजरा । हालांकि किसी प्रकार का विरोध प्रदशर्न नहीं किया गया

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.