नीतीश ने जारी किया साढ़े नौ साल का रिपोर्ट कार्ड

( 6119 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 15 12:07

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य सरकार के साढ़े नौ साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों के विकास पर ध्यान पर देते हुए बिहार में कानून का राज कायम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य की पहली जवाबदेही शांति व्यवस्था बहाल करना होती है और हमने अपने शासन के दौरान इसे पूरा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. नीतीश ने कहा कि आज बिहार की छवि पूरे देश में सुधरी है जिसका फायदा राज्य को मिला है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम संवाद कक्ष में आज राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा कि बीते करीब दस वर्षो के दौरान बिहार में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शासन के दसवें साल में है और हमने सत्ता में रहते हुए जो कुछ भी किया है, उसको आज जनता के सामने पेश करने का उचित मौका है. उन्होंने कहा कि 2005 में पहली बार सत्ता में आने के साथ ही हमारी सरकार ने सुशासन के कार्यक्रमों पर अमल करने का निर्णय लिया था. 2010 में पुन: सत्ता में आने के साथ ही हमने इससे जुड़े कार्यक्रमों को फिर से लागू किया. जिसका नतीजा आज सबके सामने है. राज्य में पहले लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरते थे. लेकिन आज बिहार के बाहर से आने वाले लोग भी बेखौफ होकर राज्य में कहीं भी यात्रा पर निकल जाते है और उन्हें किसी प्रकार का डर नहीं लगता है.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.