शिक्षकों का धरना आज

( 2729 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 15 11:07

जैसलमेर| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय सोमवार को कलेक्टर को मुख्यमंत्री शिक्षामंत्री के नाम दस सूत्री मांगों के समाधान के लिए दोपहर 3.30 बजे ज्ञापन सौपेंगे। संघ ने रविवार को अपने दस सूत्री मांग पत्र जिले के सांसदों विधायकों को सौंपे। संघ के जिला प्रवक्ता नटवर व्यास ने बताया कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने सांसदों, विधायकों के माध्यम से राज्य सरकार पर दबाव बनाने दस सूत्री मांगे मनवाने के लिए जिलाध्यक्ष राणीदानसिंह भुटो उपशाखाओं ने ज्ञापन सौंपे। मांग पत्र में विद्यालय समय वृद्धि वापिस लेने, स्टाफिंग पैटर्न पद्धतियों में संबंधित अधिकारियों द्वारा आपत्तियों का निस्तारण करने, मिडिल विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद यथावत रखने, नवनियुक्त शिक्षकों को स्थाई कर नियमित वेतन देने, प्रतिबंधित जिलों के शिक्षकों को इच्छित स्थानों पर स्थानांतरण, वरिष्ठ अध्यापकों को वेतन की विसंगति दूर करने, पदोन्नति प्रक्रिया चालू करने आिद मांगे हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.