बीसीसीआई को श्रीसंत पर लगा प्रतिबंध हटाने को कहेगा केसीए

( 6614 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 15 09:07

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने आज फैसला किया कि वह बीसीसीआई को पत्र लिखकर तेज गेंदबाज एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने को कहेगा जिन्हें आईपीएल छह स्पाट फिक्सिंग मामले में दिल्ली की एक अदालत ने कल बरी कर दिया है। केसीए अध्यक्ष और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष टीसी मैथ्यू बीसीसीआई को पत्र लिखेंगे। केसीए सचिव टीएन अनंतनारायणन ने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई से प्रतिबंध हटाने की अपील करेंगे। हम जल्द ही बीसीसीआई को लिखेंगे क्योंकि अदालत ने श्रीसंत को बरी (आईपीएल स्पाट फिक्सिंग मामले में) कर दिया है।’’

केसीए अधिकारियों ने बताया कि केसीए के पदाधिकारियों का दल बीसीसीआई के आलाधिकारियों के साथ मुलाकात कर सकता है। शनिवार को अदालत का आदेश आने के तुरंत बाद बीसीसीआई ने कहा था कि उन्होंने तीन क्रिकेटरों श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण पर लगे प्रतिबंध को फिलहाल जारी रखने का फैसला किया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.