'तिरंगा पाकिस्तान में ' पोस्ट-प्रोडक्शन जोरो से शुरू

( 15618 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 15 17:07

'तिरंगा पाकिस्तान में ' पोस्ट-प्रोडक्शन जोरो से शुरू स्नेहदात्री प्राइवेट लिमिटेड और एन.एस.आय प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म तिरंगा पाकिस्तान में का पोस्ट-प्रोडक्शन इन दिनों जोरो-शोरो से मुंबई में किया जा रहा है .देशभक्ति और देशप्रेम पर बनी इस फिल्म की कहानी जितनी अलग है उतना ही फिल्म दर्शको को आकर्षित करेगी .भोजपुरी में बहुत ही कम ऐसे फिल्मे बनती है जो देशप्रेम या देशभक्ति पर बने .इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आंएगे जाने-माने मॉडल और हीरो आर्यन वैद्य जिनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है और इस फिल्म में आर्यन ने अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन किया है. उनके साथ बाकि कलाकारों में शांडिल ईशान ,नेहाश्री ,आनंद मोहन ,बॉबी सिंह,जन्नत ,चांदनी राज और अन्य कई है .

फिल्म की कहानी अनिल मिश्रा बेला ने लिखी है जिसका निर्देशन अरविन्द रंजन दास ने बहुत ही अच्छी तरह से किया है .फिल्म में कुल १० गाने है जिनमे कुछ देशभक्ति गाने भी है जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे सभी गाने काफी कर्णप्रिय है जिसमे संगीत अमर केसरी और गीत अनिल कुमार मिश्रा के दिए हुए है.

निर्माता-स्नेहदात्री प्राइवेट लिमिटेड और एन.एस.आय प्रोडक्शन हाउस ,निर्देशक-अरविन्द रंजन दास ,कोरिओग्राफर-शांडिल ईशान,लेखक-अनिल मिश्रा बेला,कैमरामैन-रंजीत कुमार,फाइट-शिव चौधरी,संगीत-अमर केसरी,गीतकार-अनिल कुमार मिश्रा,पी.आर.ओ-संजय भूषण पटियाला.

मुख्य कलाकार -आर्यन वैद्य,शांडिल ईशान,नेहाश्री ,आनंद मोहन,बॉबी सिंह ,जन्नत ,चांदनी राज,मन्टुलाल ,पुष्पराज ,गुंजन ,राज कुमार,रंजीत कुमार इत्यादि.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.