पीसी को भारी पड़ी स्मार्टफोन और टैबलेट की लोकप्रियता

( 32199 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 15 11:07

पर्सनल कंप्यूटरों की बिक्री में गिरावट का दौर जारी है। इस साल की दूसरी तिमाही में कंप्यूटरों की वैश्विक बिक्री के आंकड़े संकेत देते हैं कि स्मार्टफोन और टैबलेट की बढ़ती लोकप्रियता पर्सनल कंप्यूटरों को भारी पड़ रही है। एक साल पहले की तुलना में दुनिया भर में पर्सनल कंप्यूटरों की बिक्री में 11.8 फीसदी की गिरावट आई है। आईडीसी के मुताबिक बिक्री का आंकड़ा 6.61 करोड़ रहा। वैश्विक बिक्री के रुझान बताते हैं कि जहाँ छोटे पीसी निर्माता लगातार कमजोर पड़ रहे हैं वहीं तीन सबसे बड़ी कंपनियाँ और भी मजबूत हो गई हैं। मिसाल के तौर पर लेनोवो, जो आज भी दुनिया की सबसे बड़ी पीसी विक्रेता कंपनी बनी हुई है, ने दुनिया के कंप्यूटर बाजार के 20.3 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है। एचपी की हिस्सेदारी 18.5 फीसदी और डेल की 14.55 फीसदी है।

पर्सनल कंप्यूटरों की गिरावट का दौर 2012 से शुरू हुआ था जब उनकी वैश्विक बिक्री में 2.6 फीसदी कमी आई थी। अगले साल 11.8 फीसदी की तेज गिरावट दर्ज हुई जबकि सन् 2014 में यह गिरावट 8 फीसदी पर आ गई। गार्टनर के मुताबिक 2015 में सालाना गिरावट चार फीसदी के आसपास रहनी चाहिए। असल में दफ्तरों में तो आज भी पर्सनल कंप्यूटरों की ज़रूरत बनी हुई है लेकिन बहुत से लोग निजी कामकाज के लिए उनकी जरूरत महसूस नहीं करते। वे कंप्यूटरों का काम टैबलेट्स और स्मार्टफोन से निकाल लेते हैं, खासकर इंटरनेट सर्फ करने, ईमेल पाने-भेजने और डॉक्यूमेंट एक्सेस करने का काम।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.