उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश के आसार

( 11494 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Jul, 15 08:07

उत्तर-पश्चिम भारत में भारी बारिश के आसार नई दिल्ली । पसीने छुड़ाती गर्मी पर अब राहत की बूंदे गिरने वाली हैं। राजस्थान को छोड़कर पूरे उत्तर पश्चिम भारत में सोमवार से शनिवार तक कहीं कम तो कहीं भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के साथ पूर्वी यूपी और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत में रात की गर्मी भी सता रही है। रात का तापमान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम यूपी के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी सामान्य से 2-4 डिग्री तक सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली में पिछले पांच साल के दौरान 5 जुलाई के दिन का सोमवार को न्यूनतम तापमान सबसे ऊपर 31.2 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार-बुधवार को पूर्वी यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व पश्चिम यूपी में भी कुछ जगह भारी बारिश होगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.