ब्लैकबेरी का एंड्रॉयड स्मार्टफोन इसी साल

( 3599 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Jul, 15 09:07

ब्लैकबेरी का एंड्रॉयड स्मार्टफोन इसी साल न्यूयॉर्क | आखिरकार लगने लगा है कि एंड्रॉयड को लेकर ब्लैकबेरी ने अपना नजरिया बदल लिया है। कनाडाई कंपनी यह प्लेटफॉर्म अपनाने को तैयार हो गई है। ऐसी अटकलें हैं कि इस साल ब्लैकबेरी अपना पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच कर देगी। ड्रॉयड लाइफ की रिपोर्ट की मानें तो ब्लैकबेरी के इस हैंडसेट का नाम वेनिस होगा, जो गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके फीचर्स भी लीक हुए हैं। फ्रंट डिस्प्ले घुमावदार होगा। साथ ही यह माइक्रो यूएसबी, हेडफोन जैक और बड़े स्पीकर से लैस होगा। इस पर गूगल के सभी एप्लिकेशन चलेंगे। वैसे, बीते सप्ताह ब्लैकबेरी के सीईओ जॉन चेन ने कहा था कि कंपनी एंड्रॉयड हैंडसेट तब बनाएगी जब उसे पर्याप्त सुरक्षा दी जाएगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.