पैनासोनिक ने नया ऑक्टा कोर स्मार्ट फोन ‘पी55 नोवो’ पेश किया

( 7935 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 15 20:07

पैनासोनिक ने नया ऑक्टा कोर स्मार्ट फोन ‘पी55 नोवो’ पेश किया उदयपुर, पैनासोनिक इंडिया ने अपना ऑक्टा कोर स्मार्ट फोन ‘पी 55 नोवो’ पेश किया। इसमें 5.3 ईंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फैब्रिक टेक्सचर्ड बैक डिजाईन वाला यह नया स्मार्टफोन इस गैजेट को काफी स्टाईलिश लुक देता है। इसमें इंटीग्रेटेड आईआर ब्लास्टर के द्वारा टीवी, सेटटॉप बॉक्स, एसी या आईआर सेंसिंग क्षमता वाले किसी अन्य उपकरण को कमांड् सभी दी जा सकती हैं।
पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस हेड-मोबिलिटी डिवीजन श्री पंकज राणा ने कहा कि यह डिवाईस लाईफ कंट्रोल कॉन्सेप्ट पर बनी है, जिसके द्वारा आप अपनी लाईफ को कंट्रोल कर सकते हैं। इसका पील स्मार्ट रिमोट एप्प इस स्मार्टफोन को यूनिवर्सल होम कंट्रोल डिवाईस में तब्दील कर देता है। इस एप्प के द्वारा आप अपने घर की डिवाईसेस को कंट्रोल कर सकते हैं, शो पर ट्यून इन कर सकते हैं और इसके लिए रिमाईंडर भी सेट कर सकते हैं। यह फोन भारतीय उपभोक्ताओं को 9290 रु. के मूल्य में उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि पी 55 नोवो को ट्रू ऑक्टा कोर द१.४त्र।।5ड्ट प्रोसेसर से शक्ति मिलती है और यह 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी पर चलता है, जिसे 32 जीबी तक बढाया जा सकता है। इसके सॉफ्टवेयर में कई गेस्चरबेस्ड फंक्शनस जैसे लॉक/अनलॉक करने के लिए डबल टैप और स्मार्ट स्वाईप फंक्शनलिटी हैं, जिसमें उंगलियों को भिन्न तरीके से अलग अलग दिशाओं में स्वार्ठप करके अलग अलग फंक्शन किए जा सकते हैं। इसके अलावा ट्रिपल लेड फ्लैश और अल्ट्रा-लो लाईट कंडीशन फोटो कैप्चरिंग झमता के साथ इसके 13 मेगा पिक्सल के कैमरे में इनोवेटिव ग्रेडिएंट कैप्चर फंक्शन भी है। इसका 5 मेगा पिक्सल का कैमरा भी लेड फ्लैश से सुसज्जित है। अतः ग्राहक कम प्रकाश में भी अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। इसकी शानदार 2500 एमएएच की बैटरी लम्बे समय तक चलती है और काफी तेजी से चार्ज हो जाती है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.