प्रकृति के प्रति जागरूक विट्टियन्स

( 9201 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 15 18:07

प्रकृति के प्रति जागरूक विट्टियन्स सुखेर स्थित विट्टी इन्टरनेशनल विद्यालय में वन-माहेत्सव सप्ताह के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में जागरूकता से भाग लिया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ गौरव पथ, नाथद्वारा मार्ग पर पौधे लगाकर उन्हे सिंचित और देख-रेख का संकल्प लिया। इस अवसर पर विट्टी नेचर क्लब तथा विश्व प्रकृति निधि - भारत WWF के तत्वावधान में WWक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान् राहूल भाटनागर (इंडियन फोरेस्ट सर्विसेज), वाईल्ड लाईफ, उदयपुर तथा कार्यक्रम संयोजक श्री अरूण सोनी ने कार्यक्रम का विधार्थियों के साथ पौधे लगाकर शुभारंभ करते हुए वृक्षों की उपयोगिता के बारे बताया तथा प्रकृति को कोई नुकसान न पहुंचाने का संदेश दिया। छात्रें ने जोश व उत्साह के साथ पाँच सौ पौधे लगायें। वन महोत्सव कार्यक्रम के अगले चरण में 1500 और पौधें विद्यार्थियों द्वारा लगाये जाएगें।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती प्रीति सौगाणी तथा प्राचार्या श्रीमती शुभा गोविल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए पर्यावरण एवं वृक्षों की रक्षा करने का प्रण दिलाया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.