कार्य आवंटन की स्थिति दर्ज करने के निर्देश

( 2844 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 15 17:07


बाडमेर, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नरेगा काल सेंटर के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार की मांग के उपरांत कार्य आवंटन की स्थिति पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नरेगा काल सेंटर के माध्यम से महात्मा गांधी नरेगा योजना के कि्रयान्वयन संबंधित शिकायतें दर्ज की जा रही है। उक्त शिकायतें सीधे ही संबंधित विकास अधिकारी के पोर्टल पर प्रेषित की जाती है। इसके अलावा नरेगा काल सेंटर के माध्यम से श्रमिकों की रोजगार की मांग दर्ज करने की व्यवस्था है। इसके तहत काल सेंटर पर प्राप्त होने वाली रोजगार की मांग को कार्यकारी संस्था द्वारा सीधे ही नरेगा साफटवेयर पर मस्टररोल पर दर्ज की जा रही है। इस संबंध में राज्य स्तर से प्राप्त पत्र के मुताबिक प्रायः यह देखने में आया है कि पंचायत समिति स्तर पर मस्टररोल में दर्ज नाम के अनुसार कार्य तो उपलब्ध करा दिया जाता है। लेकिन कार्य उपलब्ध कराए जाने संबंघित सूचना काल सेंटर के पोर्टल पर अपडेट नहीं किया जाता है। इससे काल सेंटर पोर्टल पर कार्य आवंटन की स्थिति लंबित प्रदर्शित होती है। इसके कारण योजना की उचित मोनेटरिंग नहीं हो पाती है। आयुक्त ईजीएस रोहित कुमार ने समस्त जिला कलक्टरों को श्रमिकों को रोजगार की मांग के उपरांत कार्य आवंटन की स्थिति पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए है। निर्देशों के अनुसार काल सेंटर के माध्यम से प्राप्त कार्य की मांग के अनुसार श्रमिकों को निर्धारित समय सीमा में कार्य उपलब्ध करवाया जाए। पंचायत समिति स्तर पर संबंधित एमआईएस मैनेजर एवं डाटा एंट्री आपरेटर को काल सेंटर के माध्यम से प्राप्त कार्य की मांग के आवंटन की सूचना कार्य आवंटन के साथ ही काल सेंटर पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही महात्मा गांधी नरेगा काल सेंटर के माध्यम से प्राप्त शिकायत प्रकरणों का भी समयबद्व पूर्ण निस्तारण करने को कहा गया है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.