नरेग्स में कोर बैकिंग खातों के लिए १६ से चलेगा अभियान

( 7932 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 15 17:07

बाडमेर, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्धारित समयावधि में श्रमिकों को भुगतान सुनिश्चित करने को कोर बैकिंग खाते खोलने के लिए १६ से ३१ जुलाई तक सघन अभियान चलाया जाएगा। कोर बैकिंग सुविधायुक्त खाते प्रधानमंत्री जन धन योजनान्तर्गत खोले जाएगे। इस संबंध में मुख्य सचिव सी.एस.राजन ने समस्त जिला कलक्टरों को निर्देश जारी किए है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि जिन श्रमिकों के खातों में कोर बैकिंग सुविधा नहीं है, उन श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजनान्तर्गत कोर बैकिंग सुविधायुक्त खाते खोले जाने है। इसके लिए १६ जुलाई से विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी तथा परियोजना अधिकारी लेखा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह जिन महिला श्रमिकों के बैंक खाते भामाशाह योजनान्तर्गत एवं जिन श्रमिकों के बैंक खाते कोर बैकिंग सुविधायुक्त बैंकों में पूर्व से ही खुले हुए है, उन सभी बैंक खातों की नरेगासाफट में फीडिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
राज्य स्तर से मिले निर्देशों के मुताबिक महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत नियोजित कुल श्रमिकों में से केवल २३ प्रतिशत श्रमिकों के ही खाते कोर बैकिंग सुविधायुक्त संस्थाओं में है। शेष ७७ फीसदी श्रमिकों के खाते डाकघर तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में है। डाकघर तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियां कोर बैकिंग सुविधा से जुडी हुई नहीं है। इस कारण संबंधित श्रमिकों को महात्मा गांधी नरेगा संबंधित भुगतान में विलंब होता है। इसी तरह केन्द्र सरकार द्वारा प्रारंभ की गई अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना भी महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों को जोडने के निर्देश दिए गए है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.