माशिमं ने नौ सवालों के सही उत्तर को बताया गलत

( 2115 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 15 12:07

भोपाल | माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकंडरी परीक्षा के पेपर जांचने में हुई लापरवाही का नुकसान छात्रों को उठाना पड़ा रहा है। इस वर्ष मूल्यांकन और इससे जुड़ीं 500 शिकायतें मंडल के पास पहुंची हैं।
जहांगीराबाद स्थित बोरबन स्कूल की कक्षा बारहवीं की छात्रा इति गुप्ता का आरोप है कि मूल्यांकनकर्ता ने स्पेशल इंग्लिश के पेपर में 9 प्रश्नों के सही उत्तर लिखने के बावजूद उसे नंबर नहीं दिए गए। इससे उसे 12 अंकाें का नुकसान हुआ है। इस वजह से उसे 88 प्रतिशत अंक ही मिले। उसका मानना है कि सही मूल्यांकन होता तो अंक 91 प्रतिशत मिलते। मूल्यांकन में हुई इस गलती का खुलासा तब हुआ जब आवेदन के बाद छात्रा को आंसर कॉपी देखने को मिली।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.