मीटिंग में चर्चा कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

( 5327 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 15 11:07

चित्तौड़गढ़ | 1998 से 2014 तक विभिन्न कारणों से कटे अफीम पट्टों की बहाली के लिए अफीम किसान विकास समिति की मीटिंग कलेक्ट्रेट परिसर में मांगीलाल मेघवाल के मुख्य आतिथ्य, आैंकारलाल जाट की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में पट्टे बहाली पर चर्चा कर कलेक्टर को वित्तमंत्री, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मीटिंग में विशिष्ट अतिथि रामनारायण जाट बोरी, नारायणलाल मीणा, हीरादास वैष्णव देलवास, लक्ष्मीलाल, जमनालाल, रामलाल बैरागी, रतनलाल जाट, औंकारलाल मेनारिया, काशीराम गुर्जर, मांगीलाल हरलाल मेघवाल, शंकरलाल भील मौजूद थे। संसद में अफीम का मुद्दा उठाने पर सांसद सीपी जोशी का आभार व्यक्त किया। नई दिल्ली जंतर-मंतर पर अफीम किसानों का धरना 273वें दिन भी जारी रहा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.