कोच का एसी खराब तो मिलेगा रिफंड

( 2461 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 Jul, 15 11:07

चित्तौड़गढ़ | ट्रेन में सफर के दौरान एसी खराब हो जाता है या बंद रहता है तो यात्री को एसी का किराया वापस मिल जाएगा। जितनी यात्रा के बाद एसी खराब रहेगा, उतनी दूरी तक का ही किराया लगेगा। इसके बाद स्लीपर का किराया लागू होगा। बीच का डिफरेंस रिफंड किया जाएगा। इसके लिए यात्री को कोच कंडक्टर से एसी खराब होने का सर्टिफिकेट लेना होगा। कंडक्टर एसी कोच के अटेंडेंट से रिपोर्ट लेकर सर्टिफिकेट जारी करेगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.