कलक्टर ने सम में किया राजस्व शिविर का निरीक्षण

( 4034 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 Jul, 15 18:07

कलक्टर ने सम में किया राजस्व शिविर का निरीक्षण जैसलमेर, जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बुधवार को सम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व लोक अदालत - न्याय आफ द्वार शिविर का निरीक्षण किया और शिविर के लाभान्वितों की संख्या पर खुशी जाहिर करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अधिक से अधिक ग्रामीणों को शिविरों के जरिए लाभान्वित करें।
जिला कलक्टर ने इस मौके पर ग्रामीणों से बातचीत कर शिविर की उपयोगिता के बारे में फीडबैक लिया और प्रसन्नता जताई कि जिले में इन शिविरों का भरपूर लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों से कहा कि वे शिविरों में समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए यह देखें कि लोगों को सरकार की इस पहल का अधिक से अधिक लाभ मिले। उन्होंने ग्रामीणों से भी कहा कि वे राज्य सरकार की मंशा को समझते हुए इन शिविरों का पूरा लाभ उठाएं।
शिविर प्रभारी एसडीएम जयसिंह ने बताया कि बुधवार को सम ग्राम पंचायत में लगे शिविर में सम के अलावा लूणार व बीदा पंचायतों के प्रकरणों का भी निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान धारा १३६ में खाता दुरुस्ती के ४, धारा १३५ में नामांतरकरण के ५४, खाता दुरुस्ती (फर्द) के ४, खाता विभाजन (धारा १५३) के १० प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमा ज्ञान के लिए २६ आवेदन प्राप्त किए गए तथा ७२ लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। तहसीलदार पीतांबरदास राठी ने बताया कि शिविर में बडी संख्या में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण जारी किए गए तथा शाम साढे छह बजे तक भी शिविर में लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों की भीड जुटी रही।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.