सांगड में आयोजित हुई लोक अदालत शिविर

( 2591 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Jun, 15 18:06

जैसलमेर, जिले के फतेहगढ उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय सांगड पर मंगलवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आफ द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जैसलमेर फतेहगढ उपखंड क्षेत्र के सांगड ग्राम पंचायत में लगे शिविर में उपखंड अधिकारी द्वारा धारा १३६ में खाता दुरस्ती के १ प्रकरण, धारा ८८ खातेदारी घोषणा के ४ एवं धारा १८८स्थाई निषेद्याज्ञा के २ तथा धारा १११/१२८ केपत्थरगढी के २ मामलों को निस्तारित किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार द्वारा धारा १३५ में नामांतरणकरण के १९, धारा ५३ के खाता विभाजन के ४ प्रकरण, खाता फर्द दुरस्ती के १ प्रकरण एवं वहीं २२ को राजस्व नकलें प्रदान की गई।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.